गत 17 सितम्बर को
वार्ड नं. 3 में अपने मामा अनुज कुमार के घर रहने वाला दस वर्षीय बाबुल मोदी से मिलने भागा था. किस्मत अच्छी
थी कि उसबार फैजाबाद पुलिस ने रास्ते में ही बाबुल को बरामद कर लिया था और बाबुल सुरक्षित
अपने घर पहुँच गया था.
पर मानो बाबुल को भागने की बीमारी ही लग गई हो.
बाबुल गत सप्ताह फिर भाग चला और इस बार भी मानो पीएम नरेंद्र मोदी से बाबुल कोई रिश्ता
बनाना चाहता हो. गुजरात के सूरत में पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने इस बच्चे को अपने
कब्जे में ले लिया. पूछताछ के बाद मधेपुरा पुलिस को इसकी सूचना दी गई और फिर बाबुल
वापस लाया गया.
आज मधेपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बाबुल को
उसके परिजनों को सौंप दिया. (नि० सं०)
पहले मोदी से मिलने भागा था, इस बार फिर सूरत भागा नन्हा बाबुल: बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 18, 2015
Rating:

No comments: