
मिली
जानकारी के अनुसार के मानपुर पंचायत के गांधीनगर की इस घटना में जहाँ गृहस्वामी के
घर के गहने, कपडे, अनाज और अन्य सामान जलकर राख हो गए वहीँ पीड़ित शालिग्राम साह
में मुताबिक घर बनाने के लिए रखे उनके पचास हजार रूपये भी जल गए हैं.
गाँव
के शालिग्राम साह, जामुन साह और प्रकाश साह के मुताबिक बीती रात में भूमि विवाद
में पहले से चली आ रही दुश्मनी के कारण बगल के सीताराम साह, प्रमोद साह, सुरेन्द्र
साह, बसंती साह और शिव कुमार ने उनके घर में आग लगा दी. घटना में पुलिस ने मामला
दर्ज कर लिया है.
भूमि विवाद में घर में लगाई आग: लाखों की संपत्ति जल कर राख
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 31, 2015
Rating:

No comments: