सुपौल जिले में आज दो अलग-अलग घटनाओं
में सम्बन्ध बिखर कर तार-तार हो गए. छातापुर थाना छेत्र के चुन्नी वार्ड नंबर 1
में भूमि विवाद के कारण एक देवर ने 60 वर्षीया भाभी की पीट पीट कर हत्या कर दी. इस
घटना में भाभी की हुई हत्या तो वहीं भाई को मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस ने शव
को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
दूसरी घटना और भी दर्दनाक है जिसमें एक बेटे ने माँ की हत्या कर दी है. सुपौल जिले के लोकहा ओपी क्षेत्र की है. परिजनों के मुताबिक भोजी मेहता की
50 वर्षीया पत्नी अमला देवी अपने आंगन मे थी, तभी उनके अपने ही बड़े पुत्र 30 वर्षीय रंजन ने
धारदार दबीया से उन पर लगतार तीन वार कर दिया. जिसके कारण मौके पर ही वृद्धा की
मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे ले लिया है. हांलांकि परिजनों का कहना है
कि आरोपी मानसिक रुप से बीमार है, और उसका इलाज दो वर्ष से
चल रहा है.
सुपौल: बिखर गए सम्बन्ध: कहीं देवर ने की भाभी की हत्या तो कहीं बेटे ने माँ की
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 31, 2015
Rating:

No comments: