तेज गति में टायर फटा और बस से बचाने में सफारी गिरी गड्ढे में: तीन घायल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के पडवा नवटोल चौक के समीप आज मधेपुरा-पूर्णियां एन एच 107 पर एक सफारी गाड़ी संतुलन खो देने के कारण गड्ढे में जा गिरी. गाडी पलटने के बाद मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी में सवार तीनों घायल व्यक्तियों को बाहर निकाला गया तथा उन्हें इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया.
सफारी किसकी हैं इस संबंध में तत्काल पता नहीं चल पाया था. घायल वृद्ध महिला ने ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर खुद को पुर्णिया जिले के जानकीनगर का निवासी बताया.
 ग्रामीणों का कहना था कि सफारी में सवार तीन व्यक्ति मुरलीगंज की ओर से मधेपुरा की ओर जा रहे थे. अचानक पड़वा नवटोल से कुछ पहले गाड़ी के टायर फटने की आवाज हुई, जिसके बाद सफारी अनियंत्रित हो गया. कहते हैं कि सामने की ओर से आ रही एक बस से बचने व तेज रफ्तार के कारण चालक ने संतुलन खो दिया और गाडी गड्ढे में पलट गई.
तेज गति में टायर फटा और बस से बचाने में सफारी गिरी गड्ढे में: तीन घायल तेज गति में टायर फटा और बस से बचाने में सफारी गिरी गड्ढे में: तीन घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 04, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.