मधेपुरा में हवस के एक दरिंदे ने बनाया
एक 13 वर्षीय मासूम
को अपना शिकार. लड़की के शिर मचाने पर आस-पास के लोगों ने दुष्कर्मी को दबोच कर पुलिस
के हवाले कर दिया.
घटना कुमारखंड थाना
क्षेत्र के भतनी ओपी क्षेत्र की है जहाँ देर रात घर में अकेले सो रही थी 13 वर्षीया
नाबालिग के साथ घर में घुसकर एक मनचले ने दुष्कर्म को अंजाम दे दिया. लड़की के शोर मचाने
पर बगल के घर में सो रही बच्ची की माँ पहले जग गयी और शोर मचाकर आस-पड़ोस के लोगों को
बुला लिया. लोगों ने मो० आफताब नामा के मनचले युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इस मामले में पुलिस
ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है वहीँ पीड़िता को मेडिकल जाँच
हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया है. मुख्यालय डीएसपी योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा
कि आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.
हवस के दरिंदे ने मधेपुरा में नाबालिग को बनाया शिकार !
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 05, 2015
Rating:

No comments: