सरकार से विरोध जारी: शिक्षक करेंगे पठन-पाठन का बहिष्कार

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रटनपट्टी में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संकुल अध्यक्ष प्रवीण चन्द्र राणा ने किया. बैठक में उपस्थित पर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत आगामी 15, 16 एवं 17 को प्रखंड के सभी शिक्षक विद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कर पठन-पाठन कार्य का बहिष्कार करेगे.
  उन्होनें दक्षता परीक्षा में फेल शिक्षकों की छटनी का भी विरोध करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा कई बार संघ के साथ बात की, पर कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया. कार्यक्रम की संचालन कर रहें प्रारंभिक शिक्षक संघ के पंचायत अध्यक्ष मंटु पासवान ने कहा कि सरकार जबतक वेतनमान सहित राज्य कर्मी की तरह सभी सुविधा हमें मुहैया नहीं कराती तबतक हमलोगों का यह आन्दोलन जारी रहेगा. बैठक में उपस्थित शिक्षक राजेश कुमार, मनोज कुमार, बिनोद कुमार, प्रवीण रजक, प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधि संजय यादव, नरेश यादव, शंभु पंडित, संजीव कुमार, सावित्री देवी, संतोषी देवी, पुष्पा देवी, प्रमोद कुमार, राज कुमार, अरूण कुमार, हेमंत झा, सुमन कुमार, सुभाष कुमार, पप्पू कुमार, मनोहर कुमार सहित अन्य शिक्षक ने एक साथ हो कर कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया.
सरकार से विरोध जारी: शिक्षक करेंगे पठन-पाठन का बहिष्कार सरकार से विरोध जारी: शिक्षक करेंगे पठन-पाठन का बहिष्कार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 14, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.