
घटना मधेपुरा जिले के चौसा
थानाक्षेत्र के पैना गाँव की है. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह में मो० अजमूल
अपने भाई मो० मजबूल के साथ अपने खेत में पानी पटा रहा था. उसी समय उसका ममेरा भाई
मो० सोएब वहां आया और मो० अजमूल पर गोली चला दी. गोली अजमूल के पीठ में लगी. भाई
को गोली लगा देख मजबूल ने गोली चलने वाले मो० सोएब से हाथापाई शुरू कर दी. गोली की
आवाज सुनकर लोग जमा हो गए और घटना जानकर सोएब की पिटाई शुरू कर दी. सोएब को इतना
पीटा गया कि चौसा पीएचसी से रेफर के बाद बाहर ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.
वहीं गोली लगे अजमूल का इलाज
मधेपुरा सदर अस्पताल में चल रहा था. घटना का कारण चिमनी भट्ठा से सम्बंधित विवाद
बताया जा रहा है.
ममेरे ने फुफेरे भाई को मारी गोली: गोली मारने वाले की पीट-पीटकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 14, 2015
Rating:

No comments: