पचरासी मेला का उदघाटन कर सकते हैं मुख्यमंत्री: डीएम-एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के अंतर्गत पचरासी में पशुओ के देवता कहलाने वाले बाबा विशु राउत के स्थल पर आगामी 14 अप्रैल से तीन दिनों तक चलने वाले भव्य मेले में इस बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरकत कर सकते हैं.
      इसी के मद्देनजर आज मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने पचरासी पहुँच कर मेला स्थल का जायजा लिया. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर अधिकारी यहाँ सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी में जुट गए हैं.
   बता दें कि मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अन्तर्गत पचरासी स्थान में मेले के दौरान भागलपुर, पुर्णिया, खगड़िया एवं कटिहार समेत अन्य जिल से भारी संख्या में पशुपालक श्रद्धालु बाबा विशु राउत पर दूध चढ़ाने पहुँचते हैं.
पशुपालकों के आस्था की धरती बाबा विशु राउत पचरासी मेले का उदघाटन मुख्यमंत्री के द्वारा करने की सम्भावना को लेकर इस बार श्रद्धालु खासे उत्साहित हैं.
आज निरीक्षण के क्रम में डीएम व एसपी ने हैलीपैड, सभा मंच, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग स्थल सहित मंदिर प्रांगण का भी जायजा लिया तथा मेला कमिटि के सदस्यों से भी बात कर सहयोग करने की अपील की.
      मौके पर डीडीसी मिथलेश कुमार, डीपीआरओ राकेश कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत प्रकाश ,एसडीपीओ रहमत अली, इन्सपेक्टर निजामुल हक, सीओ सहदुल हक, बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, थानाध्यक्ष एनडी निराला आदि उपस्थित थे.
पचरासी मेला का उदघाटन कर सकते हैं मुख्यमंत्री: डीएम-एसपी ने किया स्थल निरीक्षण पचरासी मेला का उदघाटन कर सकते हैं मुख्यमंत्री: डीएम-एसपी ने किया स्थल निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 07, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.