बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय के द्वारा विभिन्न परीक्षा
कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति डा. विनोद कुमार के
अनुसार आगामी जुलाई-अगस्त तक परीक्षा सत्र नियमित कर दिये जाऐंगे. रीक्षा नियंत्रक
डा. नवीन कुमार ने कुलपति के आदेश पर विभिन्न परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा कर दी
है, जो इस प्रकार है.
स्नातक तृतीय खंड का परीक्षाफल प्रकाशित:
स्नातक
तृतीय खंड-2014 का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है और कालेजों में भी परीक्षाफल भेजे जा रहे
हैं. इसे विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर देखा जा सकता है.
एलएलबी परीक्षा: एलएलबी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय खंड-2014 एवं 2015 की संयुक्त परीक्षा के लिए
फार्म भरने की तिथि बिना बिलंब दंड के 24 अप्रैल से 12 मई, 2015 तक निर्धारित किये गये हैं तथा विलंब
दंड के साथ 13 से 18 मई तक फॉर्म भरे जा सकेंगे.
प्री-पीएचडी परीक्षा: प्री-पीएचडी-2013 के परीक्षा-प्रपत्र भरने
की तिथि घोषित कर दी गई है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बिना विलंब शुल्क के 28 अप्रैल से 15 मई तक तथा 500 रूपये अतिरिक्त विलंब दंड
के साथ 16 से
22 मई तक फार्म
भरे जा सकेंगे.
एमबीबीएस परीक्षा: प्रथम प्रोफेशनल एमबीबीएस
परीक्षा 2014 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि अब 24 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.
स्नातक द्वितीय खंड की रद्द परीक्षा: परीक्षा नियंत्रक डा. नवीन
कुमार ने बताया कि बीएनएमभी कालेज, साहुगढ़, मधेपुरा परीक्षा केन्द्र पर 11 फरवरी, 2015 को आयोजित परीक्षा में कुछ
असमाजिक तत्वों ने जबरन परीक्षा केन्द्र घुसकर बबाल काटा था तथा 11 छात्रों के उत्तरपुस्तिका
को फाड़ डाला था. जिसके बाद उक्त परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. उक्त परीक्षा एक
महीने के अंदर ले लिए जाने के आदेश दिए गए हैं. ज्ञातव्य हो कि बीएनएमभी कालेज,
मधेपुरा परीक्षा केन्द्र
पर सहरसा के आर झा कालेज छात्राओं का परीक्षा केन्द्र था.
(प्रस्तुति: समीक्षा यदुवंशी)
मंडल विश्वविद्यालय में विभिन्न परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा: जानें कब क्या है?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 21, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 21, 2015
Rating:

No comments: