
तूफ़ान के कहर के बाद भूकंप के
लगातार प्रहार झेल रहे मधेपुरा को बचाने की अलग-अलग कवायद जारी है. एक तरफ जहाँ
सरकार ने पीडितों को राहत पहुंचाने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं वहीँ अब
यहाँ के लोग भजन-कीर्तन का सहारा लेकर भी जिले को आफत से बचाने की मुहिम में आ गए
हैं.
मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड नं.
21, पश्चिमी बाय पास स्थित भगवती स्थान परिसर में आज महिलाओं ने भगवती को मनाने के
लिए जोर-शोर से पूजा-अर्चना की और भजन-कीर्तन में मशगूल हो गए. महिलाओं का कहना था
अब माता ही एक मात्र सहारा है जो जिले के लोगों को भूकंप, आंधी तथा अन्य प्राकृतिक
आपदाओं से बचा सकती है. (नि० सं०)
अभी-अभी: भूकंप का फिर झटका:प्रलय से बचाने के लिए महिलाओं ने शुरू किया भजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 27, 2015
Rating:

No comments: