पटना के पास फतुहा में एक सड़क दुर्घटना में मधेपुरा
के सिविल सर्जन डा० जे० पी० मंडल की पत्नी की मृत्यु की खबर मिली है. खबर के बाद
मधेपुरा के स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी महकमों तथा आम लोगों
में शोक की लहर फ़ैल गई.
मिली
जानकारी के मुताबिक यह सड़क दुर्घटना आज सुबह सात बजे के आसपास उस समय हुई जब डा०
मंडल की पत्नी और गवर्नमेंट कॉलेज नवादा में बतौर प्रोफ़ेसर कार्यरत श्रीमती सरोज
कुमारी अपनी निजी कार से पटना के हनुमाननगर सहित आवास से नवादा जा रही थी. फतुहा
के पास एक तेज तथा अनियंत्रित ट्रैक्टर उनकी कार से टकरा गई और इस दुर्घटना में
सिविल सर्जन की पत्नी और ड्राइवर दोनों के मौत की सूचना है.
सिविल
सर्जन कार्यालय से भी घटना की पुष्टि हुई है. मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही डा०
मंडल को इसकी जानकारी मिली वे तुरंत पटना के लिए रवाना हो गए. (नि० सं०)
सड़क दुर्घटना में मधेपुरा के सिविल सर्जन की पत्नी की मृत्यु: शोक की लहर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 30, 2015
Rating:

No comments: