
उदघाटन
के अवसर पर वक्ताओं ने सिंहेश्वर मेले की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आम लोगों से
इसे सफल बनाने की अपील की. जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने अपने भाषण के दौरान कहा कि
सिंहेश्वर महोत्सव के लिए मात्र दस लाख रूपये सरकार की ओर से मिले हैं जबकि सहरसा
के उग्रतारा महोत्सव के लिए 25 लाख रूपये दिए गए थे. ऐसे में महोत्सव में कुछ
कमियां हो सकती हैं. हमने सिंहेश्वर महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित करने के लिए
सरकार को लिखा है.
मिली
जानकारी के अनुसार तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में आज स्थानीय कलाकारों के
द्वारा, कल इंडियन आइडल फेम दीपाली सहाय व अन्य तथा 10 मार्च को मुशायरा सह कवि
सम्मलेन का कार्यक्रम होगा.
तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव का हुआ उदघाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 08, 2015
Rating:

No comments: