
मधेपुरा
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं. 20, गुलजार के रहने वाले मुकेश झा और प्रीति झा की
दस वर्षीया बेटी श्रुति में जब नृत्य कला स्वाभाविक रूप से विकसित होना शुरू हुआ तो आंटी
(‘बड़ी मॉम’- जैसा श्रुति कहती है) और मधेपुरा
कॉलेज में वाणिज्य की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर आरती झा ने उसे नृत्य सिखाने की
जिम्मेवारी अपने ऊपर ले ली. शास्त्रीय गाने रिकॉर्ड करना, टीवी और इंटरनेट से
गानों पर देश की नामचीन हस्तियों के नृत्य के ‘स्टेप्स’ को गहराई से देखकर श्रुति को उसका अभ्यास कराना मानो आरती
झा की दिनचर्या में शामिल हो गया.

पर
बेहतरीन प्रस्तुति के बावजूद श्रुति कश्यप डांस को अपना कैरियर नहीं बनाना चाहती है. कहती है डांस उसका महज शौक है और डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना उसका लक्ष्य.
मधेपुरा
टाइम्स पर श्रुति के मंत्रमुग्ध कर देने वाले एक्सक्लूसिव क्लासिकल डांस को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें. महिला
दिवस पर मधेपुरा की इस बेटी को टाइम्स परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं.
(ब्यूरो रिपोर्ट)
श्रुति कश्यप: उम्र महज 10 साल पर शास्त्रीय नृत्य ऐसा कि हो जायेंगे आप मंत्रमुग्ध
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 08, 2015
Rating:
