मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के तिलकोरा गांव
में आज सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मिली जानकारी के अनुसार पंकज यादव
नामक युवक की हत्या गोली मार कर अज्ञात अपराधियों के द्वारा की गई. मृतक के परिजनों
ने बताया कि पंकज कल ही पटना से लौटा था और आज अपराधियों ने खदेड़ कर गोली चलाई और
फिर उसे गिरा कर गड़ासे आदि से मार डाला.
मौके पर मुरलीगंज पुलिस पहुंचकर छान-बीन
कर रही है. पुलिस के अनुसार पंकज यादव अपराधिक चरित्र के था. पुलिस को कई मामले में
पंकज की तलाश भी थी. मधेपुरा एसपी आशीष भारती ने बताया कि प्राथमिक जांच में लगता
है कि हत्या पारिवारिक विवाद में हुई है, जांच के बाद पूरी कहानी का खुलासा हो
जाएगा.
मुरलीगंज में गोली मारकर युवक की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 04, 2015
Rating:

No comments: