‘सफलता मिलने का मूलमंत्र आपकी ईमानदारी से कार्य करने का
लगन एवं सकारात्मक सोच है. बिना सकारात्मक सोच के मंजिल प्राप्त नहीं हो सकती.जीवन
में क्रिएटिव बने एवं किताब से मित्रता करें. इतिहास बनाने के लिए आपके पास पैसे
होना जरूरी नहीं है.’
जिला
मुख्यालय स्थित कम्प्यूटर संस्था गौतम इन्फोटेक में आयोजित कार्यक्रम ‘सफलता के लिए प्रयास’ के दौरान छात्रों को संबोधित
करते हुए डा० आर० के० पप्पू ने कहा कि इतिहास गवाह है कि साधारण वर्ग के परिवार के
लोगों ने भी सिर्फ अपने सकारात्मक सोच व सच्ची लगन से अपनी मंजिल को हासिल किया
है.
डा० आर०
के० पप्पू ने गौतम इन्फोटेक में व्यक्तित्व विकास के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम
की प्रशंसा की. मौके पर स्वागतकर्ता गौतम इन्फोटेक के निदेशक अमित कुमार गौतम,
विनीत कुमार गौतम, मुकेश, मिथिलेश, मोहन, अर्जुन समेत सैंकडों छात्र थे जबकि मंच
सञ्चालन पृथ्वीराज यदुवंशी ने किया.
(नि० सं०)
‘इतिहास बनाने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास पैसे हों’: डा० आर. के. पप्पू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 21, 2015
Rating:

No comments: