मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्र में आज अहले
सुबह मुरलीगंज निवासी कृषि सलाहकार जय कुमार यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली
मारकर हत्या कर दी है.
बताया
जाता है कि मुरलीगंज वार्ड नं. 1 काशीपुर निवासी जय कुमार यादव मधेपुरा में ही
कृषि सलाहकार के पद पर थे और सिंहेश्वर मेला से रात्रि ड्यूटी करने के बाद आज सुबह
करीब 3.30 बजे मुरलीगंज अपने घर वापस आ रहे थे. रास्ते में एनएच 107 पर दीनापट्टी
रेलवे हॉल्ट के पास कोशी ढाबा के निकट जैसे ही पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने उनपर गोली
चला दी. गोली उनके कमर के पास पेट में लगी और उनकी मौत हो गई.
घटना की
जानकारी मिलते ही मुरलीगंज थाना के अधिकारी घटना पर पहुँच गए और मामले की छानबीन
करने में लगे हुए हैं. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था. फिलहाल हत्या के
कारणों का पता नहीं चल सका है.
मधेपुरा में कृषि सलाहकार की गोली मारकर हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 22, 2015
Rating:

No comments: