अधिकारी व कर्मी सेवा भाव से करें कार्य तो लोगों की आधी समस्या होगी स्वत: दूर: मंत्री लेसी सिंह सुपौल में
अधिकारी व कर्मी सेवा भाव से काम करे तो लोगों की आधी
समस्या स्वत: दूर हो जायेगी. उक्त बातें समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने सुपौल
समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में गुरूवार को आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना
के उदघाटन मौके पर कही. मंत्री ने मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना को गरीबों के लिए
अतिमहत्वाकांक्षी बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत हर बीपीएलधारी परिवार में बच्ची
की जन्म लेने पर सरकार द्वारा नवजात के नाम बैंक में 2 हजार की राशि जमा कराई जाती
है जो उस बच्ची की शादी के समय मोटी रकम के रूप में वापस किये जाने की व्यवस्था की
गयी है. इस राशि से उक्त लड़की की शादी में काफी सहयोग होने की बात कही.

अधिकारी व कर्मी सेवा भाव से करें कार्य तो लोगों की आधी समस्या होगी स्वत: दूर: मंत्री लेसी सिंह सुपौल में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 08, 2015
Rating:

No comments: