मुन्द्रिका बस ने मारी ऑटो को ठोकर: आठ घायल

मधेपुरा और कोशी के इलाके में सबसे खतरनाक बस बनी मुन्द्रिका ट्रेवल्स ने आज फिर कई लोगों की जान खतरे में डाल दी. बस ने एक ऑटो को सीधी ठोकर मार दी जिससे ऑटो में सवार कुल आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है.

      आज की दुर्घटना मधेपुरा जिले के मिठाई ढाला के पास की है. अहले सुबह ऑटो संख्यां BR 43 2174 मधेपुरा से सहरसा की ओर जा रही थी कि सामने से आ रही मुन्द्रिका बस ने ऑटो को ठोकर मार दी. ऑटो पर सवार लोगों का कहना था कि ऑटो ड्राइवर की कोई गलती नहीं थी और वह बिलकुल अपने साइड से जा रही थी.

      दुर्घटना में घायल कुल आठ लोगों में से छ: एक ही परिवार के थे. घायल अंजन देवी, श्रीकांत यादव, दीपक कुमार, सिकंदर, सुशांत, बिजेन्द्र साह, शनिचर दास, अंकिता कुमारी आदि ने बताया कि वे ट्रेन पकड़ने सहरसा जा रहे थे, उसी समय ये दुर्घटना घटी.
     
    घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर है.
मुन्द्रिका बस ने मारी ऑटो को ठोकर: आठ घायल मुन्द्रिका बस ने मारी ऑटो को ठोकर: आठ घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 08, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.