
पेंटावेलेंट
टीके बच्चों को 5 जानलेवा बीमारियों, गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाईटिस बी
और इन्फ्लूएंजा से बचायेगा.
सदर
अस्पताल मधेपुरा में आयोजित मीडिया ब्रीफिंग में मधेपुरा के सिविल सर्जन डा० एन०
के० विद्यार्थी तथा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बताया गया कि इनफेंट मोर्टलिटी
रेट (शिशु मृत्यु दर) का डेटा इम्प्रूव करने की दिशा में पेंटावेलेंट का आना एक
महत्वपूर्ण कदम होगा. सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि अभी बच्चों की सबसे ज्यादा
मृत्यु डायरिया और निमोनिया से हो रही है. डायरिया को रोकने के लिए हमने ओआरएस आदि
की व्यवस्था की है और अब निमोनिया समेत कुल पांच बीमारियों के लिए जिले में मुफ्त
पेंटावेलेंट के टीके लगाये जायेंगे.
प्राणदायक साबित होगा ‘पेंटावेलेंट’ का टीका: रोकेगा बच्चों की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 04, 2015
Rating:

No comments: