विश्वविद्यालय में एनएसयूआई का धरना: वीसी के द्वारा मुलाकात नहीं करने पर भड़का संगठन, कल से सम्पूर्ण बंद का ऐलान

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने आज बी० एन० मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के सामने एक दिवसीय धरना दिया.
      एनएसयूआई के छात्र जिलाध्यक्ष श्रीकांत राय की अध्यक्षता में दिए गए धरने के माध्यम से छात्रों की मांग थी कि बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर मंडल विश्वविद्यालय में भी आगामी आयोजित होने वाली स्नातक प्रथम खंड एवं द्वितीय खंड की परीक्षा गृह जिले में ही ली जाय. छात्रों का कहना था कि अन्य जिलों में केन्द्र होने से इस पिछड़े क्षेत्र के परीक्षार्थियों को यातायात एवं अन्य समस्याओं से जूझना पड़ता है.
      एकदिवसीय धरना के बाद छात्रों प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डा० विनोद कुमार से मिलना चाहा. पर छात्र नेता श्रीकांत राय ने बताया कि वीसी ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया जिसके बाद एनएसयूआई ने कल से विश्वविद्यालय बंदी की घोषणा कर दी है. इसके तहत मधेपुरा समेत अन्य जगहों के कॉलेजों में भी बंदी कराई जायेगी.
विश्वविद्यालय में एनएसयूआई का धरना: वीसी के द्वारा मुलाकात नहीं करने पर भड़का संगठन, कल से सम्पूर्ण बंद का ऐलान विश्वविद्यालय में एनएसयूआई का धरना: वीसी के द्वारा मुलाकात नहीं करने पर भड़का संगठन, कल से सम्पूर्ण बंद का ऐलान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 05, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.