दुनिया के 82 देशों में ऑनलाइन निःशुल्क फिजिक्स पढने वाले कन्हैया ठाकुर को अब मिला सिनेयात्रा बिहार शिक्षा सम्मान, इससे पहले किया नया कोर्स किया लॉन्च
बिहार के सुपौल जिले के बीरपुर के कोशी कॉलोनी से बीरपुर के ही कन्हैया ठाकुर द्वारा संचालित सुपर-7 के माध्यम
से अमेरिका, इंगलैंड, जर्मनी, भारत आदि सहित दुनिया
के 82 देशों के 415 शहरों में सफलता पूर्वक निःशुल्क फिजिक्स पढने वाले
कन्हैया ठाकुर के वेबसाइटwww.enjoyphysicswithkanhaiya.in पर बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति
विभाग के
मंत्री विनय विहारी के द्वारा गिरीराज उत्सव पैलेस पटना में गत 5 जनवरी को एक कोर्स लांच किया गया जिसके माध्यम से केवल भारतीय छात्रों को निःशुल्क फिजिक्स पढ़ाया जायेगा. इस कोर्स
के
माध्यम से छात्रों को
JEE ( Main & Adv. ) 2016
तथा
AIPMT 2016 के लिए पढ़ाया जायेगा. सरकार द्वारा पूर्व में भी
सम्मानित कन्हैया ठाकुर बताते हैं कि इस कोर्स की कीमत अलग अलग शहरों में एक लाख रूपये से डेढ़ लाख रूपये तक है, लेकिन इस वेबसाइट पर यह कोर्स नि:शुक्ल उपलब्ध होगा और जिसे पढ़ने के लिए लोगों को महानगरों का रूख करना पड़ता है, अब इस कोर्स के लॉन्च होने से लोग अपने
घर बैठ कर डॉक्टर तथा इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं.


अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ फिजिक्स टीचर्स की मदद से तैयार किये गए
इस कोर्स में ऑनलाइन पुस्तकें, सॉल्यूशंस तथा वीडियो ट्यूटोरियल्स भी उपलब्ध
होंगे.
कोर्स लॉन्च करने के दौरान कला
मंत्री विनय विहारी ने कहा कि आज भारत में शिक्षा काफी मँहगी होती जा रही है और गांव से दूर
होता जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में कन्हैया ठाकुर ने इसे अति सरल ढंग से
निःशुल्क बनाया है जो कबीले तारीफ है. वहीँ कोर्स के संचालक कन्हैया ठाकुर का मानना है कि यह कोर्स उन गरीब छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा जो लाखों रूपये खर्च कर महानगरों में रहने की हैसियत नही रखते हैं.
दूसरी
तरफ रविन्द्र भवन पटना में सिनेयात्रा
सम्मान समारोह 2015 के दौरान जहाँ पद्मश्री डॉ. शारदा
सिन्हा को लता मंगेशकर सिनेयात्रा सम्मान 2015, पद्मश्री उदित नारायण झा को चित्रगुप्त सिनेयात्रा सम्मान 2015, दीपा नारायण झा को शहाबादी
सिनेयात्रा सम्मान 2015, अक्षरा
सिंह को पद्माखांना सम्मान 2015, रिंकू घोष को कुमकुम सिनेयात्रा सम्मान 2015 दिया गया वहीँ कन्हैया ठाकुर को सिनेयात्रा बिहार शिक्षा सम्मान 2015 से सम्मानित किया गया.
कन्हैया ठाकुर पर मधेपुरा टाइम्स पर प्रकाशित मुख्य
खबर पढ़ने के लिए यहाँ
क्लिक करें.
(नि० सं०)
दुनिया के 82 देशों में ऑनलाइन निःशुल्क फिजिक्स पढने वाले कन्हैया ठाकुर को अब मिला सिनेयात्रा बिहार शिक्षा सम्मान, इससे पहले किया नया कोर्स किया लॉन्च
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 11, 2015
Rating:

No comments: