दूसरी शादी करने के बाद मधेपुरा वार्ड नं.5 में एक
शख्स ने पहली पत्नी को तलवार से काटकर मारने का प्रयास किया. बचाने आई साली और सास
को भी नहीं छोड़ा और तलवार से जख्मी होकर सभी सदर अस्पताल मधेपुरा में इलाज करा रहे
हैं.
घायल
पत्नी डेजी खातून ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि उसके नाम से 10 धुर जमीन थी जिसके
बारे में उसका पति मो० मनोवर उस पर दवाब डाल रहा था कि इसे बेचकर कोलकाता चलो. मना
करने पर मनोवर ने कल दिन के दस बजे गुस्से में आकर घर में मौजूद पत्नी, सास और
साली पर तलवार पर वार करना शुरू कर दिया. तलवारबाजी में जहाँ पत्नी के हाथ और पीठ
पर गहरे जख्म हैं वहीं साली नगमा की गर्दन और सास शाहनाज के सिर पर तलवार के जख्म
हैं.
घटना को
अंजाम देने के बाद कायर पति तलवार फेंक कर भागने में सफल रहा. पत्नी डेजी ने यह भी
बताया कि मो० मनोवर ने सहरसा के गंगजला में दूसरी शादी रचा ली है और उसके साथ
बराबर मारपीट करता रहता था.
क्रूर पति ने पत्नी, साली और सास पर चलाया तलवार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 23, 2015
Rating:

No comments: