
जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने प्रभारी
एसपी सह डीएसपी कैलाश प्रसाद एवं अन्य अधिकारियों से विचार कर ओपी के ठीक सामने मंच
निर्माण एवं उससे कुछ दूर में हेलिपैड बनाने तथा बेरिकेटिंग निर्माण करने की बात कही.
डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देष देते हुए कहा कि सीएम के सुरक्षा व्यवस्था का सही
इंतजाम हो तथा आमलोगों के सभा स्थल पर पहुंचने के लिए रास्ते अलग रखा जाए. इसके बाद
डीएम ने डीडीसी को समीक्षा बैठक करने को कहकर चले गए.
बाद में डीडीसी मिथिलेश कुमार ने सीएम के दौरा को
लेकर विभिन्न मुद्दों पर प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किए.
इस दौरान उन्होंने भूमि, इंदिरा आवास, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, मनरेगा, बालविकास परियोजना, आपूर्ति सहित अन्य मामलों से संबंधित
पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा रिपोर्ट तैयार करने
का निर्देश भी दिया.
जिलाधिकारी के निरीक्षण के अवसर
पर आज आत्मसमर्पण करने वाले कई कुख्यात रहे लोगों सरकारी सहायता देने से संबंधित अपना
आवेदन भी दिया. इस अवसर पर डीईओ बद्री प्रसाद मंडल, डीसीएलआर सुधीर कुमार, बीडीओ सियाराम पासवान,
सीओ भुवनेश्वर झा,
एमओ नागेश्वर मंडल,
बीपीआरओ चंदन कुमार,
पीएचसी प्रभारी डॉ०
डीएन चौधरी, भतनी ओपी प्रभारी जटाशंकर खां, बीएओ तरूण कुमार मिश्रा, बीईओ एनके सिंह, जीविका के अनिल चौबे,
सीआई बिजेन्द्र कुमार,
एलएस प्रियंका कुमारी,
अरविन्दलाल कर्ण सहित
अन्य मौजूद थे.
सीएम के भोकराहा दौरा को लेकर मधेपुरा डीएम ने लिया जायजा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 22, 2015
Rating:

No comments: