
अपराधी
लालो यादव और पप्पू कुमार यादव के पास से एक देशी कट्टा और पांच जिन्दा कारतूस
बरामद हुए हैं. बरामद मोटरसायकिल (BR 43 C 4805) भी लूट की ही है जिसके बारे में बताया जाता है कि गत 6 जनवरी को महिंद्रा के
ही एक एजेंट की लूटी गई है.
मधेपुरा
एसपी आनंद कुमार सिंह ने दोनों अपराधियों को प्रस्तुत करते हुए जानकारी दी कि अपराधी
पप्पू कुमार यादव पर पूर्व में हत्या तथा लूट के भी मुक़दमे दर्ज हैं और वह करीब दो
महीने पहले ही जेल से छूट कर निकला था.
एक देशी कट्टा और पांच जिन्दा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 09, 2015
Rating:

No comments: