मधेपुरा जिला मुख्यालय में हर वर्ष होने वाला
प्रसिद्ध नवाह अष्टयाम आज से प्रारम्भ हो गया.
जिला
मुख्यालय के पुरानी कचहरी में हर वर्ष मधेपुरा की सुख-समृद्धि के लिए किए जाने
वाले लगातार नौ दिनों तक चलने वाला नवाह अष्टयाम हर वर्ष 23 दिसंबर से प्रारम्भ
होकर 01 जनवरी तक चलता है.
57वें
साल में प्रवेश कर चुके पुरानी कचहरी के बड़ी महावीर मंदिर में होने वाले नवाह
अष्टयाम की शुरुआत आज पूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार बिमल के पूजा पर बैठने के साथ
हुई और इस मौके पर बड़ी संख्यां में भक्तजन उपस्थित थे.
यहाँ
होने वाले नवाह अष्टयाम में देश के कई जगहों की मंडली शिरकत करती है और कड़ी ठंढ के
बावजूद यहाँ दिनभर भक्तों का तांता लगा रहता है.
मधेपुरा का प्रसिद्ध नवाह अष्टयाम हुआ शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 23, 2014
Rating:
No comments: