मधेपुरा जिले में जहाँ आज शाम में एक फायनांस कंपनी
के एजेंट की लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी वहीँ देर शाम पुरैनी थानाक्षेत्र
के मकदमपुर वार्ड नं.4 के निवासी 32 वर्षीय मुकेश कुमार मेहता की हत्या कर दी गई.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मुकेश मेहता
के पिता भोला मेहता और गाँव के ही चंदेश्वरी मेहता के बीच भूमि विवाद वर्षों से
चला आ रहा था. आज शाम किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और हालत बिगड़ गए. बहते हैं कि
उसके बाद चंदेश्वरी मेहता और उसके सहयोगियों ने भोला मेहता के घर पर हमला कर दिया
और मुकेश पर गंडासे का प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वे भोला मेहता के घर
में आग लगाकर भाग गए.
घटना
की जानकारी मिलते ही पुरैनी पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई और ग्रामीणों के सहयोग से
घर में लगी आग को बुझाया. पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर
दी है.
पुरैनी में हत्या: भूमि विवाद में गंडासे से काटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 10, 2014
Rating:

No comments: