मधेपुरा जिले के गम्हरिया थानाक्षेत्र के कोढ़ियार
तरावे पंचायत में कल मिली लाश की पहचान अब तक नहीं हो पाने से पुलिस की परेशानी
बढ़ती जा रही है.
लाश की
पहचान और हत्यारे की सुराग के लिए आज गम्हरिया पुलिस खोजी कुत्ते का सहारा लेती
दिखाई दी पर दरभंगा से मंगाए गए खोजी कुता ‘माको’ ने पुलिस को भले ही कुछ सुराग दिए हों, पर हत्यारा अभी भी
पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है.
‘माको’ ने हत्या की जगह से गम्हरिया के
जोगबनी स्वास्थ्य केन्द्र के पास के एक खंडहर में दो बार घुसा और फिर वहीँ के उच्च
विद्यालय भवन तक गया. अब पुलिस फिलहाल ये मानकर चल रही है कि हत्या के तार
कहीं-न-कहीं जोगबनी से जुड़े हुए हैं. दूसरी तरफ गम्हरिया पुलिस ने मृतक की तस्वीर
बिहार के अन्य सभी थानों को भेज दी है ताकि पहचान होने पर भी हत्यारों तक पहुंचना
आसान हो सके.
गम्हरिया में युवक की हत्या में खोजी कुत्ता ‘माको’ ने दिए सुराग: पुलिस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 28, 2014
Rating:

No comments: