‘मतलब है, नीचे से ऊपर तक पैसे खाकर इन्हें फ्रीडम दी गई है और मंत्री जी लोग वसूली कर के चले जाते हैं.’
सहरसा के अतिथिगृह में मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन
उर्फ पप्पू यादव एक बार फिर सिस्टम पर बरसे. पत्रकार वार्ता में सांसद ने कहा कि
यदि हमारे नेता नरेंद्र मोदी को चैलेन्ज देना चाहते हैं तो सिस्टम में सुधार
लावें.
उन्होंने
सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों कहीं भी अस्पताल सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं.
फर्जी डॉक्टर पकड़ाए, केस नहीं हुआ. ये खुलेआम घूम रहे हैं. फर्जी पैथोलॉजी अभी तक
क्यों चल रहे हैं. सांसद ने आरोप लगाया कि इसका मतलब है सीनियर पदाधिकारी पैसा
खाते हैं. नीचे से ऊपर तक पैसे खाकर इन्हें फ्रीडम दी गई है.
सांसद
ने चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे इलाके में यदि लोगों को न्याय नहीं मिला तो हम हर
तरह का टैक्स देना बंद कर देंगे. आप सुविधा नहीं देंगे तो टैक्स कैसा?
सांसद
ने कहा कि आज किसानों की हालत सबसे खराब है. मंत्री जी लोग आते हैं और वसूली करके
चले जाते हैं.
‘मतलब है, नीचे से ऊपर तक पैसे खाकर इन्हें फ्रीडम दी गई है और मंत्री जी लोग वसूली कर के चले जाते हैं.’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 29, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 29, 2014
Rating:


No comments: