मुरलीगंज में सायकिल, पोशाक तथा राशि का वितरण कार्यक्रम का आयोजन

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय के बीएल उच्च माध्यमिक विद्यालय में  मुख्यमंत्री बालक बालिका साईकिल, पोशाक एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण समारोहपूर्वक किया गया. आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा श्री मति मंजू देवी, विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्षा सर्जना सिद्धी एवं विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ जी उपस्थित थे. आयोजित समारोह में जिप अध्यक्षा मंजू देवी ने छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रही ये योजना काफी सराहनीय एवं छात्र-छात्रों के पठन पाठन में उपयोगी साबित हो रहें हैं. उन्होने कहा कि सभी छात्र-छात्रा इस मिलने वाली राशि का सही उपयोग करे.   
            मौके पर नगर पंचायत की अध्यक्षा सर्जना सिद्धी ने विशेष कर छात्रों को अनुशासित होकर पढने की नसीहत देते हुए कहा कि छात्र-छात्रों में पढाई के साथ-साथ अनुशासन एवं नैतिकता का होना भी आवश्यक है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्वेत कमल बौआ ने विद्यालय की विधि व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के छात्र ही कल के भविष्य होते हैं. आज के समय में अधिकांश विद्यालय में शिक्षक एवं छात्रों के बीच दूरी देखी जाती हैं परन्तु इस विद्यालय में शिक्षक एवं छात्रों के बीच घनिष्टता बरकरार है.
कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षक कृष्ण कुमार एवं सुनील कुमार ने किया. मौके पर प्रो नागेन्द्र यादव, से नि शि प्रभात कुमार, महावीर मंडल, वि प्र स स भूपेंद्र ना सिंह, वार्ड पार्षद अरूण जयसवाल, जमीला खातून, ललीता आंनद, दिनेश मिश्र, डिम्पल पासवान, दिलीप खान, हेल्प लाईन अध्यक्ष संजय सुमन, दयानन्द शर्मा, मो नजीर साहब, मुरलीधर झा, जिला परिषद सदस्य घैलाढ दिनेश यादव फौजी, अमोद यादव आदि भी उपस्थित थे.
मुरलीगंज में सायकिल, पोशाक तथा राशि का वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुरलीगंज में सायकिल, पोशाक तथा राशि का वितरण कार्यक्रम का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 23, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.