|कुमारी मंजू|20 नवंबर 2014|
मधेपुरा टाइम्स से खास बातचीत में बी.एन. मंडल
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० विनोद कुमार ने कहा कि मधेपुरा को विश्व के नक़्शे पर लाने
के लिए यहां अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कराया जायगा. स्टेडियम के निर्माण में
लगभग 125 करोड़
रूपए खर्च किया जाएगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने स्वीकृति प्रदान
कर दी है. बिहार सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की मदद से इस स्टेडियम का निर्माण
होगा. कुलपति डा० कुमार ने कहा कि अगर स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्ताव 30 नवंबर तक बिहार सरकार को
भेज दिया जाएगा तो अगले वित वर्ष में राशि आवंटित हो जाएगी, किंतु कर्मियों की कमी
के कारण यह शंका सता रही है कि 30 नवंबर तक प्रस्ताव बन पायेगा या नहीं ?
मधेपुरा में 125 करोड़ की लागत से बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 20, 2014
Rating:

125 crore ka stadium ..kuch jyada ho gaya.. nahi
ReplyDeleteStadium to ban jayega lekin kya yahan International level ka match bhi ho payaga kya..?
ReplyDelete