 पूर्णिया  पुलिस ने एक करोड़ रूपये मूल्य का गांजा बरामद किया है. गांजे के अवैध कारोबार में
तीन अंतरराज्यीय
तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मीरगंज थाना के कजरा गाँव में एक ट्रक में
लदा गांजा अनलोड
कर दूसरी गाड़ी से झारखण्ड भेजा जायेगा. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने
पूर्णिया  पुलिस ने एक करोड़ रूपये मूल्य का गांजा बरामद किया है. गांजे के अवैध कारोबार में
तीन अंतरराज्यीय
तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मीरगंज थाना के कजरा गाँव में एक ट्रक में
लदा गांजा अनलोड
कर दूसरी गाड़ी से झारखण्ड भेजा जायेगा. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने  रंगे
हाथ 108 पैकेट
गांजा सहित तीन तस्करों को
गिरफ्तार कर लिया. बरामद लगभग आठ सौ किलो गांजा की कीमत इंटरनेशनल
मार्केट में एक करोड़ बताया जा रहा है. पकड़े गये तस्कर में मिजोरम का उमा शंकर गुप्ता, पूर्णिया के कजरा
का प्रदीप कुमार और हिमाचल
प्रदेश का सुभाष चन्द्र शामिल  है.
रंगे
हाथ 108 पैकेट
गांजा सहित तीन तस्करों को
गिरफ्तार कर लिया. बरामद लगभग आठ सौ किलो गांजा की कीमत इंटरनेशनल
मार्केट में एक करोड़ बताया जा रहा है. पकड़े गये तस्कर में मिजोरम का उमा शंकर गुप्ता, पूर्णिया के कजरा
का प्रदीप कुमार और हिमाचल
प्रदेश का सुभाष चन्द्र शामिल  है.उपरोक्त जानकारी पू्र्णिया जिला के पुलिस कप्तान अजीत कुमार सत्यार्थी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी. इतनी अधिक मात्रा और इतनी कीमत के गांजे की बरामदगी को पूर्णियां पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.
पूर्णियां: एक करोड़ का गांजा बरामद 
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 10, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 10, 2014
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 10, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 10, 2014
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: