मुरलीगंज गोलबाजार स्थित गौतम शारदा पुस्कालय में श्याम
परिवार के द्वारा सोमवार की संध्या श्री श्याम प्रभु (खाटु नरेश) की द्वितीय महाज्योति
एवं टोनी म्यूजिकल ग्रुप कटिहार के द्वारा जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें
श्री श्याम प्रभु को 56 भोग कराया गया. साथ ही खाटु नरेश का जन्मोत्सव भी मनाया गया, और सवा मन का प्रसाद भी लगाया
गया.
जागरण
कार्यक्रम में टोनी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों
ने मनमोहक भक्ति भजन प्रस्तुत कर भक्तजनों को झूमने और नाचने पर मजबूर कर दिया. पूरी
रात श्री श्याम प्रभु के दरबार में कलाकारों ने भजन से ऐसा समा बांधा कि शहर का माहौल
भक्तिमय बना रहा. आशुतोष आशु टाटानगर के भजन, “भक्तों ने मिलकर के किया श्रृंगार
हे श्यामप्रभु में आया तेरे द्वार”. नेहा कौर टाटानगर के प्रस्तुति “आज मेरे बाबा को किसने सजा दिया”. जॉनी अग्रवाल, सुमन एवं जतीन कटिहार के
द्वारा प्रस्तुत “ कोई कहे बाबा येरा है, येरा है बाबा मेरा है”. बैष्णवी मुजफरपुर के द्वारा प्रस्तुत “ओ पालन हारे, जग के रखवाले”. मास्टर चंदन भागलपुर के द्वारा
प्रस्तुत “अरेरे मेरी जान है राधा”. आदि सभी कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति भजन प्रस्तुत
किया गया. वही स्थानीय कलाकार व संस्थापक मनोज महेश्वरी ने ज्योत एवं आरती की शुरूआत
की. कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश अपने
दल बल के साथ चौकस रहे.
मौके पर श्याम परिवार के अध्यक्ष
टिंकू अग्रवाल,सचिव नितेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कोषध्यक्ष अमन अग्रवाल, उपसचिव चिराग अग्रवाल,
सदस्य अंकित चौधरी,
सुरज सोनी,
मिट्ठु चौधरी ,
आर्यण जैन,
गोल्डी त्रिवेदी,
दिपक शर्मा,
सागर भगत आदि का सराहनीय
योगदान रहा.
“अरेरे मेरी जान है राधा”: मुरलीगंज में श्री खाटूश्याम का मनाया जन्मोत्सव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 04, 2014
Rating:
No comments: