पुरैनी के फर्जी चिकित्सक द्वारा एक व्यवसायी के
बवासीर का ऑपरेशन करने के बाद उसकी मौत होने पर भले ही नेताओं और समाज के कुछ
लोगों ने मामले को दबाने का प्रयास किया हो, पर मधेपुरा टाइम्स पर खुलासे के बाद
प्रशासन ने फर्जी चिकित्सक पर कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करवा दिया है और
दूसरी तरफ डॉक्टर एम. के. विश्वास पुरैनी छोड़कर गायब हो गए हैं.
      मधेपुरा
के सिविल सर्जन के निर्देश पर पुरैनी के चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा पुरैनी
थानाध्यक्ष को दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई तो माना जाता है कि फंसने
के डर से मामले को पैसे के बल पर रफादफा कराने वाले लोगों ने मृतक व्यवसायी की
पत्नी से भी थाना को एक आवेदन दिलवा दिया कि उसके पति की मौत बवासीर के ऑपरेशन से
नहीं हुई है.
      मामला
फिलहाल पुलिस के पाले में है, अब देखना है कि इस मामले में आगे क्या होता है? 
पुरैनी के फर्जी डॉक्टर एम० के० विश्वास पर एफआईआर
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 02, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 02, 2014
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 02, 2014
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 02, 2014
 
        Rating: 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: