आज दिनांक-02.11.2014 को बिहार आई.टी. सेवा संघ,
जिला शाखा मधेपुरा
की एक बैठक बेद व्यास कॉलेज, मधेपुरा में संघ के उपाघ्यक्ष श्री आशीष कुमार की अघ्यक्षता
में संपन्न हुई जिसमें दर्जनों संदस्यों ने भाग लिया.
बैठक
में सर्वप्रथम संघ के जिला सचिव श्री सुरेष कुमार निराला ने राज्य संघ के पत्रांक-06/दिनांक-21.10.14
को पढ़कर सभी साथियों को सुनाया. महासचिव ने अपने पत्र में यह स्पष्ट किया है कि आई.टी.
सेवा संघ के मांगों को राज्य सरकार द्वारा उपेक्षा किया जा रहा है. जिसक लिए हमारे
साथियों ने दिनांक-10.10.2014 से 17.10.2014 तक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्षन किया,
किन्तु सरकार ने हमारी
मांगों पर कोई विचार नहीं किया. हम सभी संविदारत साथी आजाद हिन्दुस्तान में बंधुआ मजदूरी
करने को मजबूर है.
वर्णित परिपेक्ष्य
में राज्य संघ ने दिनांक-10 तथा 11 नवंबर 2014 को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का निर्णय
लिया है. आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 06(छः) सूत्री मांगों के समर्थन में
दिनांक-10.11.2014 एवं 11.11.2014 को सांकेतिक हड़ताल करेंगे. हड़ताल के अवसर पर जिला
समाहरणालय के समक्ष धरना देते हुए मुख्यमंत्री बिहार सरकार के नाम संलेख जिला पदाधिकारी,
मधेपुरा के माध्यम
से दिया जाएगा.
आई.टी. सेवा संघ की राज्य स्तरीय
मांगों में वेतन वृद्धि से लेकर बिहार राज्य तकनीकी कर्मचारी चयन आयोग में आई.टी. प्रबंधक,
आई.टी. सहायक एवं कार्यपालक
सहायक को जोड़ने सहित कई मांगें शामिल हैं.
इस बैठक में महासंघ गोपगुट,
जिला शाखा,
मधेपुरा के सम्मानित
अघ्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद, अध्यक्ष मो० इजहार आलम, जिला सचिव श्री विनोद कुमार विमल
ने भाग लिया. नेताओं ने बिहार आई.टी. सेवा संघ, पटना के मांगो को जायज ठहराते हुए
यह कहा कि महासंघ आपके संघर्ष में पूर्ण सहयोग करेगी. आवश्यकता पड़ने पर जिला से लेकर
राज्य तक चक्का जाम किया जायेगा.
बिहार आईटी सेवा संघ की मधेपुरा शाखा की अहम बैठक: 10 एवं 11 नवंबर को होगी सांकेतिक हड़ताल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 02, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 02, 2014
Rating:


No comments: