‘कलक्टर या किसी पदाधिकारी को अपनी बैरियर नहीं लांघना चाहिए’: सांसद

|कुमार शंकर सुमन|05 नवंबर 2014|
सिस्टम अपने तरीके से हर चीज का निजात करना चाहती है. जनता और सजग प्रहरी नेता किसी कलक्टर या पदाधिकारी का मुहताज नहीं होता है. किसी पदाधिकारी या कलक्टर को अपना बैरियर नहीं लांघना चाहिए. उन्हें सांवैधानिक दायित्व का निर्वहन करना चाहिए.
चर्चा में आई इस आशय की खबर जिसमें कहा गया कि जिला प्रशासन ने यह आदेश पारित किया है कि सिविल सर्जन या कोई पदाधिकारी किसी जनप्रतिनिधि के साथ निरीक्षण में नहीं जाएगा पर प्रतिक्रिया देते हुए मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने आज जिला अतिथिगृह में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये मामला लोकसभा में उठेगा ही. यदि अपने बैरियर को  लांघता है तो मैं कल मुख्यमंत्री सभी इस मुद्दे पर मिलूँगा और बात करूँगा. क्या कलक्टर या किसी पदाधिकारी को जनप्रतिनिधि के बारे में कोई इस तरह का संवैधानिक अधिकार है ? वो सरकार से इस पर राय ले सकती है और सरकार इस पर कोई नोटिश निकाले तो कोई परेशानी नहीं है.
सुनें इस वीडियो में क्या कहा सांसद ने, यहाँ क्लिक करें.
‘कलक्टर या किसी पदाधिकारी को अपनी बैरियर नहीं लांघना चाहिए’: सांसद ‘कलक्टर या किसी पदाधिकारी को अपनी बैरियर नहीं लांघना चाहिए’: सांसद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 05, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.