|आरिफ आलम|09 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा जिला के चौसा प्रखण्ड के अरजपुर पश्चिमी पंचायत
के खलिफा टोला में एक ट्रैक्टर की चपेट में एक बच्चा आ गया. गोबर का खाद लाद कर ले
जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर 2 वर्षीय बालक की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया खलिफा टोला वार्ड न.
14 के निवासी मंतलाल
शर्मा का 2 वर्ष का नाती शिवरम कुमार अपने घर के पास ही गाँव के बच्चों के साथ खेल रहा था.
उसी समय गाँव के ही रामू मंडल का ट्रैक्टर उधर से गुजरा और बच्चे को ठोकर मार दी.
इसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.जानकारी दी गई कि मृतक बच्चे का पिता बहादूर
शर्मा कंकलाहा (रूपौली) का निवासी है और वह मजदूरी करने पंजाब गया है.
ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला: दर्दनाक मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 09, 2014
Rating:

No comments: