मधेपुरा टाइम्स हुआ राजधानी में सम्मानित: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एशोसिएशन ने दिया ऑनलाइन पत्रकारिता में सम्मान
|नि० सं०|09 नवंबर 2014|
मधेपुरा का गौरव और कोसी के पहले ऑनलाइन अखबार को
पटना में सम्मानित किया गया है. बिहार के प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर
एशोसिएशन के द्वारा मधेपुरा टाइम्स को ऑनलाइन पत्रकारिता में विशिष्ट कवरेज के लिए
मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया.
पटना के
अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित शायर-ए-मशरीक डा० सर अलामा इकबाल की जयंती पर
आयोजित कार्यक्रम में बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम मुख्य अतिथि थे
जिनके द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन किया गया और इसमें पटना तथा आसपास के स्कूलों के
कुल 114 छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर
एशोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट सैयद शमाएल अहमद, पूर्व विधायक अख्तारूल इमाम, बिहार
प्रशासनिक सेवा और बिहार उर्दू एकेडमी के सचिव के इम्तियाज करीमी समेत कई
पदाधिकारी मौजूद थे.
कार्यक्रम के पहले भाग में
छात्र-छात्राओं द्वारा कविता, आर्ट और भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुआ और दूसरे भाग
में पटना, आरा, गया, रोहतास, सासाराम, सुपौल आदि के कवियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम के अंत में प्राइज
डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम में जहाँ एशोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट सैयद शमाएल अहमद
के हाथों छात्रों के बीच मेडल और सर्टिफिकेट का वितरण किया गया वहीँ कई कवियों और
विशिष्ट लोगों को सम्मानित करने के बाद कई प्रिंट, इलेक्ट्रानिक तथा वेब मीडिया को
मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एशोसिएशन
के नेशनल प्रेसिडेंट सैयद शमाएल अहमद के द्वारा कार्यक्रम में मौजूद प्रतिनिधि
टुनटुन सिंह को मधेपुरा टाइम्स के लिए मोमेंटो सौंपा गया.
कार्यक्रम में स्टूडेंट
प्रोग्राम के एंकर फाजिल करीम थे जबकि मुशायरा कार्यक्रम के एंकर फखरूद्दीन अरफीम थे.
मधेपुरा टाइम्स हुआ राजधानी में सम्मानित: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एशोसिएशन ने दिया ऑनलाइन पत्रकारिता में सम्मान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 09, 2014
Rating:

No comments: