
लोकप्रिय खुर्दा मेला आशा के अनुरूप ही काफी रोमांचक
हो रहा है. बीती रात हजारों लोगों की भीड़ के सामने जब भारत के प्रसिद्ध गायक
शब्बीर कुमार ने जब अपनी गायकी का जलवा बिखेरा तो श्रोता अपनी सुध-बुध खो बैठे.
महिला
गायकी में जब मोई ने शब्बीर कुमार के गाने पर साथ दिया तो फिर तालियों की गडगडाहट
से पूरा मैदान गूँज उठा. इसके अलावे कई अन्य कलाकारों ने भी दर्शकों का खूब
मनोरंजन किया.
आज दिन
का खास आकर्षण राष्ट्रीय
स्तर की कुश्ती थी. पुरुष तथा महिला कुश्ती को देखने
महिलाओं समेत हजारों लोग मौजूद थे. कुश्ती के मैदान में बिरजू पहलवान और संपत
पहलवान की टीम के बीच हुई प्रतियोगिता बराबर पर समाप्त रही.
स्तर की कुश्ती थी. पुरुष तथा महिला कुश्ती को देखने
महिलाओं समेत हजारों लोग मौजूद थे. कुश्ती के मैदान में बिरजू पहलवान और संपत
पहलवान की टीम के बीच हुई प्रतियोगिता बराबर पर समाप्त रही.
उधर
महिला कुश्ती में गाजियाबाद की सीमा का मुकाबला गाजीपुर की नेहा से हुई और काफी
रोमांचक दौर में पहुँच कर सीमा ने नेहा को पछाड़ दिया.
आज की
रात अन्य कलाकारों के साथ भारत क्र प्रसिद्ध हास्य कलाकार एहसान कुरैशी के नाम
रहेगा.
खुर्दा मेला: शब्बीर कुमार की गायकी पर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध तो महिला कुश्ती रहा रोमांचक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 04, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 04, 2014
Rating:


No comments: