समाज कल्याण विभाग बिहार के समेकित बाल विकास सेवाएं
(ICSD) के द्वारा मधेपुरा जिले के
बच्चों को कुपोषण से बचाने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा
रहा है. इस अभियान में बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए हाथों की सफाई एवं
स्वच्छता अपनाने पर बल दिया जा रहा है.
आईसीडीएस
मधेपुरा द्वारा इस अभियान के तहत आज जिले के विभिन्न जगहों पर जागरूकता फैलाने के
लिए एक रथ को मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने रवाना किया. इससे पहले आज
समाहरणालय परिसर में ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्येश्य से
नुक्कड़ नाटक की कुछ झलकियाँ प्रस्तुत की, जो बेहद आकर्षक थीं.
बताया
गया कि ‘बाल कुपोषण मुक्त बिहार’ योजना के तहत बिहार के बच्चों
को कुपोषण से बचाने के लिए योजनाएं चल रही हैं.
डीएम ने दिखाई हरी झंडी: स्वच्छता द्वारा बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए रथ रवाना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 11, 2014
Rating:

No comments: