लापरवाह बाइकर ने मेले में एक बच्चे को कुचला

 |मुरारी कुमार सिंह|03 अक्टूबर 2014|
बाइकर्स का खौफ सिर्फ महानगरों तक ही सीमित नहीं है. मधेपुरा में भी सड़क पर चलने वाले भले लोग तेज गति से मोटरसायकिल चलाने वालों के भय से कुछ ज्यादा ही सावधान होकर चलते हैं.
      बीती रात मधेपुरा में जिला मुख्यालय के बड़ी दुर्गा मंदिर में लगे मेले में एक मोटरसायकिल चालक ने एक सात वर्षीय बच्चे को बुरी तरह ठोकर मार दी. पवन मल्लिक के बच्चे की उम्र महज सात साल है. बच्चे की माँ मेले में बैठकर मुढ़ी खरीद रही थी और बच्चा बगल में खड़ा था. घायल अवस्था में बच्चे को देखकर माँ उसे अस्पताल ले जाने के लिए कुछ देर तक चिल्लाती रही, पर सभी मूकदर्शक बने रहे.
      तबतक बगल के एक दुकानदार सुमित कुमार की नजर पड़ी तो उसने बच्चे को अस्पताल पहुँचाया. लोगों ने भाग रहे मोटरसायकिल सवार को पकड़ना चाहा तो वह मोटरसायकिल छोड़कर भाग गया. मोटरसायकिल का नंबर BR 43 D 9555 है.
लापरवाह बाइकर ने मेले में एक बच्चे को कुचला लापरवाह बाइकर ने मेले में एक बच्चे को कुचला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 03, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.