|मुरारी कुमार सिंह|23 सितम्बर 2014|
भ्रष्ट तथा फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ मधेपुरा में
आंदोलन थमता नहीं दिख रहा है. लगातार हो रहे प्रदर्शनों के दौर में आज सांसद पप्पू
यादव के अभियान का समर्थन करते हुए सांसद समर्थकों ने आज मधेपुरा में भिक्षाटन
किया.
मधेपुरा
जिला मुख्यालय में आज देर शाम सांसद के समर्थन में राजद, कॉंग्रेस तथा युवाशक्ति
के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर भिक्षाटन किया. सड़कों पर भिक्षाटन करते
युवकों को देखने लोगों की भी भीड़ जमा हो गई.
मुरलीगंज
के वार्ड पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव के नेतृत्व में भिक्षाटन कार्यक्रम में
मुख्य रूप प्रदेश राजद
महासचिव रोहित कुमार, युवा शक्ति के अध्यक्ष गौतम कुमार, वि० वि० राजद अध्यक्ष विवेक कुमार, जिला राजद अध्यक्ष
विकास कुमार, एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात
कुमार मिस्टर, श्रीकांत राय, आकाश सिंह, प्रशांत यादव, अभय कुमार समेत कई दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे.
सांसद के समर्थन और भ्रष्ट डॉक्टरों के विरोध में मधेपुरा में भिक्षाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 23, 2014
Rating:

No comments: