बदहाली और हंगामों के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध मधेपुरा
के बी० एन० मंडल यूनिवर्सिटी में आज का दिन फिर हंगामेदार रहा. धक्कामुक्की के बीच
से जो बात निकल कर आई वो भी यूनिवर्सिटी में चल रहे भ्रष्टाचार को ही प्रदर्शित
करता है.
लगाये
गए आरोप के अनुसार समाजशास्त्र के डिसरटेशन (मतबंध) पेपर के लिए यूनिवर्सिटी के
एक-दो समाजशास्त्र के शिक्षकों ने छात्रों से 4 से 5 हजार रूपये की राशि वसूल की
थी. इस बात का विरोध मधेपुरा के कई छात्र संगठन कर रहे थे. पर आज मौखिक परीक्षा के
लिए आये छात्रों को कुछ शिक्षकों ने बहला-फुसलाकर छात्र नेताओं के खिलाफ भड़का
दिया. उधर कई छात्रों का कहना था कि हमसे डिसरटेशन के नाम से कोई पैसा नहीं लिया
गया है. इसी बात पर बात बढ़ी और धक्कामुक्की की नौबत आ गई.
छात्र संगठनों
ने वीसी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.
यूनिवर्सिटी में हंगामा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 18, 2014
Rating:
No comments: