|मुरारी कुमार सिंह|18 अगस्त 2014|
बच्चों की स्पेलिंग क्षमता बढ़ाने के लिए जिले में
पहली बार एक प्रतियोगिता आयोजित की गई.
जिला
मुख्यालय के पार्वती सायंस कॉलेज में रविवार को आयोजित ‘फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेलिंग बी
चैम्पियनशिप 2014’ का
आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में मधेपुरा के विभिन्न स्कूलों के सैंकडों बच्चों ने भाग
लिया. प्रतियोगिता में तीन सेक्शन बनाये गए थे. सब-जूनियर सेक्शन में क्लास 3-4,
जूनियर सेक्शन में क्लास 5-6 तथा सीनियर सेक्शन में क्लास 7-8 के बच्चों को रखा
गया.
प्रतियोगिता
का पहला चरण कल संपन्न हुआ और अब इसमें से चुने गए छात्र-छात्रा आगामी 24 अगस्त को
सेमी-फायनल में भाग लेंगे और उसके बाद चुनिन्दा छात्र-छात्राओं के बीच 31 अगस्त को
फायनल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. अंत में तीन विजेता को 03 सितम्बर को
सम्मानित किया जाएगा.
स्पेलिंग
बी के आयोजन के संरक्षक डा० भूपेंद्र नारायण यादव ‘मधेपुरी’, प्रेसिडेट डा० विश्वनाथ बिवेका, सचिव सावंत कुमार रवि और
कोषाध्यक्ष प्रीति कुमारी भी मौके पर उपस्थित थे.
बच्चों की स्पेलिंग क्षमता बढ़ाने के लिए मधेपुरा में पहली बार प्रतियोगिता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 18, 2014
Rating:
No comments: