मधेपुरा के दो दर्जन गाँवों में आई बाढ़, 80,000 की आबादी प्रभावित

|बी० सिंह|17 अगस्त 2014|
मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के पांच पंचायतों के करीब दो दर्जन गाँव में बाढ़ का पानी घुस गया है. इन गांवों के लोग जहाँ उचे स्थान पर शरण ले रहे हैं वहीँ बताया जाता है कि करीब 80 हजार लोग इससे प्रभावित हैं.


      मिली जानकारी के मुताबिक़ आलमनगर प्रखंड के रतवारा, गंगापुर, खापुर, इटहरी तथा बड़गांव पंचायत के करीब दो दर्जन गाँवों में आज अचानक बाढ़ का पानी घुस गया और लोगों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. बाढ़ कोसी की सहायक घघरी नदी के पानी के घुसने की वजह से आई है जिससे खापुर-रतवारा पंचायत की सडकों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है.


      इन गाँवों के लोग सोनामुखी के पास मंदिर और मनरेगा भवन में आश्रय लेने को मजबूर हो गए हैं. 

बाढ़  से जो गाँव प्रभावित हुए हैं उनमें कपसिया, ललिया, सुखार घाट, अजमेरी पुर बासा, मुरौत, हरजोरा, खापुर, छतौना बासा, गंगापुर, लुटना आदि शामिल हैं.
मधेपुरा के दो दर्जन गाँवों में आई बाढ़, 80,000 की आबादी प्रभावित मधेपुरा के दो दर्जन गाँवों में आई बाढ़, 80,000 की आबादी प्रभावित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 17, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.