|बी० सिंह|17 अगस्त 2014|
मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड अंतर्गत आलमनगर-करामा
मुख्य पथ को भागीपुर के ग्रामीणों ने आज गुस्से में जाम कर दिया.
उत्तेजित
ग्रामीणों ने आज सड़क को घंटों जाम रखा जिससे सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों गाडियां जाम
में फंसी रही. भागीपुर के ग्रामीणों का कहना था कि आलमनगर-करामा पथ के मुख्य मार्ग
के वार्ड नं. 3 के पासवान टोला जाने वाली सड़क को स्थानीय पर घर बना लिया गया है
जिससे सड़क अवरुद्ध हो गया है. ग्रामीणों ने बार-बार स्थानीय अधिकारियों को इस सम्बन्ध
में आवेदन दिया है, पर अधिकारियों के द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई
है.
हालांकि
इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई कि अंचलाधिकारी के द्वारा सरकारी अमीन से पैमाईश
कराये जाने के बाद भागीपुर निवासी कपिलदेव पासवान के द्वारा अतिक्रमण कर लेने पर
सीओ के द्वारा ज्ञापांक 465-2 दिनांक 28.07.2014 के द्वारा कपिलदेव पासवान को
नोटिश किया गया था, परन्तु अभी तक उक्त जमीन को खाली नहीं कराया जा सका है.
बाद में
अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम हटवाया.
सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए सड़क जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 17, 2014
Rating:
No comments: