लोगों को खतरों से जूझने की ट्रेनिंग दे रहा एनडीआरएफ

|मुरारी कुमार सिंह|08 अगस्त 2014|
कोसी में उफान का खतरा फिलहाल टल चुका है. पर आपदा से लड़ने की तकनीक तो आम लोगों को जानना ही चाहिए. और अभी इसके लिए मौका भी अच्छा है.
      सेना की टीम मधेपुरा में जमी हुई है. और एनआरडीएफ की टीम अब जगह-जगह लोगों को बाढ़ के खतरों से निबटने की तैयारी करा रहा है. एनआरडीएफ के इन्स्पेक्टर राकेश कुमार के दिशा निर्देश में आम लोगों समेत जिले के अधिकारियों को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं.
      कल भी जिला मुख्यालय के गुमटी नदी में एनआरडीएफ की टीम ने मधेपुरा के आपदा पदाधिकारी कन्हैया प्रसाद के साथ मिलकर आम लोगों को आपदा से लड़ने के कई उपाय बताए. बहुत ही खास बात ये रही कि अधिकारी ने लाइफ जैकेट का विकल्प भी बता दिया जो बिलकुल ही आसान था. घर में पड़े मिनरल वाटर और कोल्ड ड्रिंक्स के खाली बोतलों का ढक्कन बंद कर उसे एक साथ बाँध कर लाइफ जैकेट के रूप प्रयोग किया जा सकता है.
      जाहिर से बात है, आपदा आये या न आये, बचने के उपायों की जानकारी तो हर हाल में होनी ही चाहिये.
देखें बाढ़, समस्या और उपाय से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
लोगों को खतरों से जूझने की ट्रेनिंग दे रहा एनडीआरएफ लोगों को खतरों से जूझने की ट्रेनिंग दे रहा एनडीआरएफ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 08, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.