|नि० सं०|25 अगस्त 2014|
मधेपुरा जिले के कुमारखंड थानान्तर्गत सिकरहटी में
आज सुबह एक स्कूली छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट
चढ़ी छतरा के बार में बताया जाता है कि सड़क के बगल में गिरे तार से झुलस का छात्रा
ने मौके पर ही डीएम तोड़ दिया.
मिली
जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है जब सिकरहटी निवास
गजेन्द्र यादव की पुत्री रूपम कुमारी, जिसकी उम्र महज 12 वर्ष बताई गई है, उठकर
टहलने बाहर निकली थी. घर के पास ही सड़क के किनारे 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार
टूट कर गिरा हुआ था जिसपर रूपम का पैर पड़ गया. बताया जाता है कि एक तेज आवाज के
साथ रूपम पूरी तरह झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जमा हुई
भीड़ का गुस्सा बिजली विभाग पर था और लोगों का कहना था कि विभाग अभी दो दिन पहले ही
बिजली चोरी की सघन जांच की थी, पर उन्हें लोगों की सुरक्षा का जरा भी ख्याल नहीं
है.
मधेपुरा में स्कूली छात्रा की दर्दनाक मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 25, 2014
Rating:
No comments: