|बी. सिंह/अख्तर वसीम|24 अगस्त 2014|
मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने जिले के आलमनगर
प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. आलमनगर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र
पहुँचने पर सांसद ने नाव से जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की.
प्रखंड
के गंगापुर, रतवारा खापुर पंचायत के लगभग एक दर्जन गाँवों का दौरा सांसद ने किया
तथा मुरौत कटाव में विस्थापित हुए परिवारों को उन्होंने शीघ्र जमीं उपलब्ध कराने
का आश्वासन दिया. रतवारा में बाढ़ पीडितों को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने
कहा कि बाढ़ का स्थायी निदान करना आवश्यक है. दो किलो चूड़ा सहित राहत की राशि दे
देने से पीडितों का दर्द कम नहीं हो जाता.
क्षेत्र
भ्रमण के दौरान गंगापुर के कोलवरा टोला, गोछीडीह, इटहरी सहित अन्य जगहों पर लोगों
ने सड़कों के बगल में सांसद को अपना दुखड़ा सुनाया. इस दौरान आलमनगर के बीडीओ अब्दुल
खालिक, थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
सांसद ने किया आलमनगर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 24, 2014
Rating:
No comments: