|बी. सिंह |05 अगस्त 2014|
कोसी की धार आज अचानक उस समय खतरनाक हो गई जब
मधेपुरा जिले के आलमनगर में अधिकारियों और सेना के जवानों से लदी एक मोटरवोट अचानक
से पलट गई. मोटरवोट पर अधिकारी, सेना के जवान तथा अन्य समेत कुल 13 लोगों के सवार
होने की सूचना है.
मिली
जानकारी के मुताबिक आज दिन में आलमनगर के रतवारा के पास मुरौत और सुखाड़ के बीच में
सेना के ग्यारह जवानों के साथ मधेपुरा के एडीएम विनय कुमार सिंह तथा अन्य नदी में
बढ़ते पानी का जायजा लेने वोट पर सवार होकर नदी में गए थे. बताया जाता है कि उसी
समय तेज हवा चलने के कारण मोटरवोट अचानक बीच नदी में पलट गई और वोट पर सवार सभी
लोग नदी में गिर गए.
पर
संयोग अच्छा था कि सेना के जवानों ने सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. बताया गया
कि एडीएम विनय कुमार सिंह को आलमनगर का आपदा प्रखंड प्रभारी बनाया गया है और आज वे
स्थिति का जायजा लेने निकले थे.
आलमनगर में सेना की वोट कोसी में पलटी: बाल-बाल बचे एडीएम समेत दर्जनों लोग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 05, 2014
Rating:

No comments: