सावन की अंतिम सोमवारी को भीड़ ने अपने सारे रिकॉर्ड
ध्वस्त कर दिए. अँधेरे सुबह से ही भक्तों का तांता प्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान में लगना
शुरू हुआ तो पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ गई.

पूरा
वातावरण ‘हर-हर महादेव’ के नारों से गूँज रहा था. कल के
अंतिम सोमवारी में डाक बमों की संख्यां भी बहुत ज्यादा थी. जिला मुख्यालय में कई
जगह लोगों ने डाक बम के लिए शरबत-माजा आदि के इंतजाम कर रखे थे.
गर्भगृह
के भीतर मानो हर श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन को बेताब दिख रहे थे. भक्तों की अपार
श्रद्धा के सामने कोई नहीं टिक पा रहा था.
अंतिम सोमवारी: श्रद्धालुओं की भीड़ और हर-हर महादेव के नारों से गूंजा इलाका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 05, 2014
Rating:

No comments: